Whatsapp का नया फीचर, अब नहीं ले सकते प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट

whatsapp
Whatsapp new privacy feature (Image source: needpix.com)

WhatsApp दुनिया में सबसे लोकप्रिय चैटिंग ऐप है। 2 अरब मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं के साथ, यह दुनिया भर में सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला सोशल मैसेजिंग ऐप है। लगभग सभी यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो लगाते रहते हैं। कुछ लोग इसका गलत फायदा भी उठाते हैं। ऐसे में यूजर्स की प्राइवेसी भी जरूरी हैं। इसी के लिए व्हाट्सप्प एक नया फीचर लाया हैं।

WhatsApp has introduced a new feature aimed at enhancing user privacy. With this latest addition, users will find it impossible to capture screenshots of any profile pictures.

WhatsApp हमेशा अपने यूज़र्स की प्राइवेसी और सेफ्टी के लिए नए अपडेट और फीचर्स लाता रहता हैं। अब व्हाट्सप्प के इस नए फीचर की मदद से कोई प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते।


क्या हैं Whatsapp का नया फीचर

Whatsapp ने प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेना असंभव कर दिया हैं। पहले लोग यूजर्स की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर गलत फायदा उठाया करते थे। व्हाट्सप्प ने इस परेशानी को समझा और यह नया फीचर लाया हैं। इस फीचर को व्हाट्सप्प ने पिछले महीने फरवारी में ही शुरू कर दिया थ। तब यह सिर्फ Whatsapp Beta Version में टेस्टिंग के लिए था। अब इस फीचर को सभी मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्थ किया हैं। यह फीचर सभी एंड्राइड (Android) और IOS (Apple) मोबाइल users के लिए हैं।


स्क्रीनशॉट लेना बंद

Whatsapp new privacy feature - profile photo screenshot blocked
  • यह नया फीचर सभी मोबाइल operating system Android (एंड्राइड) और IOS (Apple) के लिए हैं।
  • अब स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करने पर भी फोटो नहीं दिखाई देगी। जैसा की इस इमेज में दिखाया गया हैं।
  • इसका ज़्यादा फायदा महिलाओं को होगा। अब किसी तरह से प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट ले कर गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

क्या हैं कमी?

Whatsapp के इतने अचे फीचर के बाद भी इसमें एक कमी हैं।

अगर प्रोफाइल फोटो को फुल व्यू करके स्क्रीनशॉट लिया जाये तब स्क्रीनशॉट ब्लॉक काम करता हैं।

परन्तु जब छोटे से व्यू में प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लिया जाये तब Whatsapp इसको ब्लॉक नहीं कर पता हैं।

हो सकता हैं आगे आने वाले समय में Whatsapp इस कमी पर भी काम करे।

Whatsapp new privacy feature - screenshot blocked

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *